22 सिम कार्ड बरामद, तीन मोबाइल जब्त पहले एक आरोपी हुआ है गिरफ्तार बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में ग्राहकों के दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से नये सिम कार्ड जारी कर साइबर जालसाजों को बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सफीकुल, बकुल विश्वास और समिरूल हैं, तीनों अशोकनगर के रहनेवाले हैं. बारासात साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने इनके पास से बीस से अधिक सिम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्राहकों से सिम कार्ड पोर्ट कराने के नाम पर दस्तावेज ले लेते थे और फिर बायोमैट्रिक में समस्या का बहाना बनाकर सिम पोर्ट नहीं होने की बात कहकर लौटा देते थे. लेकिन उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर नये सिम कार्ड जारी कर जालसाजों को ऊंची कीमत पर बेच देते थे. घुसपैठियों को सिम बेचने का भी शक ः पुलिस को संदेह है कि इस मामले के पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय है और बारासात के शेठपुकुर, 12 नंबर रेल गेट, दत्तपुकुर जैसे इलाकों में खुले में सिम कार्ड बेचनेवालों के जरिये भी यह धंधा चलता है. पुलिस का यह भी अंदेशा है कि ऐसे सिम कार्ड बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी बेचे जाते थे. हाल ही में इसी तरह के एक मामले में सैफुल गाजी को गिरफ्तार किया गया था, जो 50 से अधिक फर्जी सिम कार्ड साइबर ठगों को बेच चुका था. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिये जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है