22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गार्डेंनरीच से पकड़े गये पांच ठग आरोपियों में तीन झारखंड के

खुलासा. ऑनलाइन ठगी करनेवाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

पकड़े गये लोगों के पास से लाखों कैश, बैंक के कागजात व एटीएम कार्ड

कोलकाता. गार्डेनरीच थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें झारखंड के देवघर और जामताड़ा जिले के तीन तथा कोलकाता के दो सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में बैंक के कागजात, एटीएम कार्ड, पासबुक और दो लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की है. गार्डेनरीच थाने के सब-इंस्पेक्टर रिजवानुज्जमां मोल्ला को तारातला रोड पर एफसीआइ गोदाम के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक कंपनी के सामने पांच व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में देखकर उनसे पूछताछ की गयी और उनके सामान की तलाशी ली गयी. संतोषजनक जवाब न मिलने पर, पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम हैं- मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ सब्बीर (42). यह हावड़ा के गोलाबाड़ी स्थित पिलखाना थर्ड बाय लेन का निवासी है और इसका एक घर गार्डेनरीच के रामनगर लेन में भी है. जाहिर अहमद उर्फ रिंकू (29), जो कोलकाता के श्याम लाला लेन का निवासी है. मोहम्मद बशारत (31), जो झारखंड के जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के पारटोल स्थित कोरिडीह-2 का रहने वाला है. गुलाम अंसारी (27) और मोहम्मद शहादत अंसारी (28), जो झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित पारिया गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. मोहम्मद बशारत के ग्रे रंग के बैग से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड, एक बचत बैंक खाता पासबुक, विभिन्न बैंकों की तीन चेक बुक, चार मोबाइल फोन और 1,04,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं, गुलाम अंसारी के गहरे नीले रंग के बैग से विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और 50000 कैश मिला है. मोहम्मद शहादत अंसारी के गहरे नीले रंग के बैग से विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और 54,000 रुपये नकद जब्त किये गये हैं. कुल मिलाकर इन आरोपियों के पास से 208500 रुपये नकद के साथ-साथ कई बैंक दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को ऑनलाइन सस्ती कीमतों पर महंगे उपकरण बेचने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे. एक बार जब कोई व्यक्ति इनके धोखे में आ जाता, तो ये उनसे बड़ी रकम वसूलते थे. ठगी के पैसे को अपने खातों में मंगाने के लिए, ये आरोपी भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाते और उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज हथिया लेते थे. इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वे विभिन्न बैंकों में नए खाते खुलवाते और ठगी की गई राशि को इन खातों में मंगवाते थे. गार्डेनरीच में इन खातों से एटीएम के जरिए पैसे निकालते समय ही पुलिस ने पांचों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel