गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
हुगली. सिंगुर थाने की पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर सिंगुर इलाके से चोरी हुए तीन टोटो बरामद किये हैं. इस अभियान में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सिंगुर थाना के ओसी सुदीप्त साधुखां के प्रयास से सफलता हासिल हुई है. यह जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी ने एक प्रेस बयान में दी. इस घटना के सिलसिले में सिंगुर थाने के सब-इंस्पेक्टर सुकांत मंडल ने स्वतः संज्ञान लेकर थानेदार के दिशानिर्देश पर एक मामला दर्ज किया था. यह मामला संख्या 277/25, दिनांक 26/05/25 को दर्ज किया गया था. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. सबसे पहले दादपुर के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी स्वपन सिकदार को चंदननगर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद बुधवार की तड़के सुबह बैंडेल इलाके में एक और अभियान चलाकर इस गिरोह से जुड़े बैंडेल के रहने वाले लोकनाथ साव और विकी साव को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर सिंगुर इलाके से और दो टोटो बरामद किये गये. पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं. जांच की जिम्मेदारी सिंगुर थाने के सब-इंस्पेक्टर अब्दुर रहीम को सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है