हुगली. उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर के सीएस मुखर्जी स्ट्रीट बाई लेन साउथ स्थित एक बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने रिसड़ा और कोन्नगर से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और कुछ नकली आभूषण बरामद किये हैं. यह जानकारी श्रीरामपुर के डीसीपी अर्णव विश्वास ने एक प्रेस बयान में दी. गिरफ्तार युवकों में शशि कुमार प्रसाद (18), अभिषेक चौधरी (18) और मो साहिल (22) शामिल हैं. कोन्नगर की रहने वाली पीड़िता अर्चना चटर्जी करीब सात-आठ दिनों से घर से बाहर थीं. गत एक जुलाई को जब वह वापस लौटीं तो घर का ताला टूटा और सामान बिखरा हुआ पाया, जिसके बाद उन्होंने उत्तरपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो जुलाई को तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर श्रीरामपुर कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया है. पुलिस अब इस मामले से जुड़े बाकी पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है