अस्पताल के अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल से आग को नियंत्रण में ले आया गया
प्रतिनिधि, हुगली
चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल के पिछले हिस्से में अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित महिला जनरल वार्ड की ऑक्सीजन पाइपलाइन और बिजली लाइन को नुकसान पहुंचा. वज्रपात से ऑक्सीजन और बिजली की कंसिल लाइन में आग लग गयी.
इस घटना से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. तुरंत सभी मरीजों को उक्त वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अस्पताल के कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया था. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
हुगली दमकल केंद्र के स्टेशन ऑफिसर देवाशीष विश्वास ने बताया कि बिजली गिरने से अस्पताल के टी-वार्ड की ऑक्सीजन और बिजली लाइन में आग लग गयी थी. समय पर अस्पताल के अग्निशमन यंत्रों के इस्तेमाल से आग को नियंत्रण में ले आया गया. क्षति का आकलन करने के लिए सूचना एवं सांख्यिकी विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. अस्पताल के अधीक्षक अमिताभ मंडल ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया. अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन और तकनीकी स्टाफ अब लाइन की मरम्मत में जुटे हैं. उस समय जो मरीज उस वार्ड में थे, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है