22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने नयी पार्टी बनाने का दिया संकेत

मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक व तृणमूल नेता हुमायूं कबीर ने नयी पार्टी बनाने का संकेत दिया है.

15 अगस्त के बाद कर सकते हैं महत्वपूर्ण ऐलान

संवाददाता, कोलकाताराज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों के साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की तैयारी जोरों पर है. इसी बीच, बंगाल की राजनीति में एक नया ट्विस्ट आया है, जो तृणमूल से जुड़ा है. मुर्शिदाबाद के भरतपुर के विधायक व तृणमूल नेता हुमायूं कबीर ने नयी पार्टी बनाने का संकेत दिया है. मीडिया के समक्ष उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है, तब 2026 के विधानसभा चुनाव में केवल मुर्शिदाबाद ही नहीं, बल्कि उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, मालदा तथा नदिया के करीब 50-52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना है. एक निजी चैनल से बातचीत में कबीर ने कहा है कि वह नयी पार्टी के गठन को लेकर 15 अगस्त के बाद अहम घोषणा कर सकते हैं. अपनी नयी पार्टी का गठन करने का संकेत देने के बावजूद कबीर का दावा है कि मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के प्रति उनकी कोई शिकायत नहीं है. हालांकि, उनका आरोप है कि मुर्शिदाबाद में तृणमूल की इकाई पार्टी नेतृत्व के दिशा-निर्देशों का सटीक पालन नहीं कर रही है. कबीर ने निजी चैनल के समक्ष मुर्शिदाबाद में तृणमूल जिला नेतृत्व के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए कहा: मैं यदि नयी पार्टी बनाता हूं, तो यह साबित करने के लिए कि खेती बैलों से होती है, बकरियों से नहीं. मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल राज्य में अगला विधानसभा चुनाव भी जीतेगी, लेकिन पार्टी नेतृत्व को यह एहसास दिलाना भी जरूरी है कि मेरे जैसे लोगों की भले जरूरत नहीं हो, लेकिन बकरियों के जरिये जो धान की कुटाई हो रही है, उससे योग्य मतदाताओं का सम्मान नहीं मिल रहा है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि योग्य मतदाताओं का सम्मान हो.

उधर, तृणमूल के प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि कबीर पहले विधायक पद से इस्तीफा दें, तब कोई बात करें. पार्टी से कोई शिकायत है तो तृणमूल नेतृत्व से बात करनी चाहिए, न कि मीडिया से.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel