22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल ने कालीगंज सीट बरकरार रखी अलीफा 50 हजार मतों के अंतर से जीतीं

नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया है.

संवाददाता, कोलकाता/कल्याणी नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया है. अलीफा अहमद ने अपने पिता नसीरुद्दीन अहमद के 2021 के जीत के अंतर को बेहतर किया, जिनके इस साल फरवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम चरण की मतगणना के बाद अलीफा को 1,02,759 वोट मिले, जबकि आशीष घोष को 52,710 वोट मिले. वाम दलों द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार काबिलउद्दीन शेख 28,348 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. अलीफा अहमद को 2021 में पिता को मिले कुल 1,11,696 मतों से लगभग 9,000 कम मिले, लेकिन उनकी जीत का अंतर चार साल पहले नसीरुद्दीन के 46,987 वोटों के अंतर से अधिक है. मतगणना केंद्र के बाहर अलीफा ने अपनी जीत का श्रेय ‘लोगों के प्यार’ को दिया और ‘ममता बनर्जी की विकास की राजनीति में विश्वास जताने’ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इससे पहले सोमवार सुबह आठ बजे से कालीगंज के पानीघाटा हाइस्कूल में मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हुई. उधर, ‘आप’ के गोपाल इटालिया ने गुजरात की विसावदर और संजीव अरोड़ा ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की. केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सत्तारूढ़ एलडीएफ से नीलांबुर सीट छीनी. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने कडी सीट बरकरार रखी.

उपचुनाव में जीत पर ममता ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में सभी धर्मों, जातियों, नस्लों और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर हमें अपार आशीर्वाद दिया है. मैं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं. इस जीत के मुख्य शिल्पकार मां, माटी और मानुष हैं. कालीगंज के मेरे सहयोगियों ने इसके लिए अथक परिश्रम किया है. मैं उन्हें भी हार्दिक बधाई देती हूं. स्वर्गीय विधायक नसीरुद्दीन अहमद को याद करते हुए मैं इस जीत को बंगाल की मातृभूमि और जनता को समर्पित करती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel