प्रतिनिधि, हुगली.
चुंचुड़ा के दो नम्बर कापासडंगा का रहने वाला शुभम पाल शुक्रवार की शाम से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी. चुंचुड़ा थाना के प्रभारी रामेश्वर ओझा के प्रयास से उसे चुंचुड़ा के एक नदी घाट से पुलिस ने ढूंढ निकाला. शुभम कंप्यूटर साइंस का छात्र है. कल से उसकी परीक्षा शुरू होने वाली है. उसके पिता सुमन पाल का कहना है कि अचानक ही वह घर से गायब हो गया था.
फोन करने पर रिंग हो रही थी, लेकिन कॉल कट जा रहा है था. वह देशबंधु स्कूल का छात्र है और इस बार उसका परीक्षा केंद्र गड़बाटी हाई स्कूल में पड़ा है. पुलिस का कहना है कि छात्र की मनोस्थिति ठीक नहीं है. इसलिए उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की गयी.
छात्र ने की आत्महत्या करने की कोशिश : उधर, घर लौटने के बाद छात्र शुभम पाल ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. अचानक उसे उल्टियां होने लगी हैं. पूछताछ करने पर उसने बताया कि मूर्ति रंगने के लिए रखा गया तूतिया उसने खा लिया है. उसे तुरंत चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्र के पिता ने वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है