23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज परिसर में ही टीएमसीपी के सदस्यों पर शराब पीने का आरोप

यह वीडियो साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच सामने आया है.

भाजपा ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें एक महिला सहित कुछ युवक एक कॉलेज परिसर में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि फुटेज में दिख रहे लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) से जुड़े हैं. यह वीडियो साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच सामने आया है. भाजपा ने दावा किया है कि कथित वीडियो में दिख रहे लोग दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट कॉलेज की टीएमसीपी से जुड़े हैं. प्रभात खबर स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है.

भाजपा और तृणमूल के दावे

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा : शराब, महिलाएं, गंदी राजनीति. यही तृणमूल का असली चेहरा है. वर्ष 2022 के एक वीडियो में बालुरघाट टीएमसीपी अध्यक्ष एक कॉलेज के यूनियन रूम के अंदर महिलाओं के साथ शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. हां, कैंपस के अंदर! भाजपा ने आगे कहा : कसबा से संदेशखालि तक टीएमसीपी यूनियन रूम और तृणमूल पार्टी कार्यालय महिलाओं के खिलाफ शोषण और अपराध के अड्डे बन गये हैं. ऐसा लगता है कि तृणमूल में शामिल होने के लिए या तो आपको विकृत व्यक्ति या फिर दरिंदा होना चाहिए.

टीएमसीपी का स्पष्टीकरण

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी और उसकी छात्र शाखा किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करती है. उन्होंने कहा कि फुटेज में दिख रहे लोग अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं. हम किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी बड़े संगठन में 100 प्रतिशत लोग सही नहीं हो सकते. जब भी कोई बात हमारे संज्ञान में आती है, हम तुरंत कार्रवाई करते हैं. सत्तारूढ़ तृणमूल ने यह भी सवाल उठाया है कि भाजपा ने तीन साल पुराना वीडियो क्यों और किस उद्देश्य से अब निकाला है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel