भाजपा शासित राज्य में बांग्लाभाषी लोगों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
मेयो रोड के पास शुरू होगा धरना-प्रदर्शन
संवाददाता, कोलकातातृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के भवानीपुर और सियालदह तथा हुगली, बांकुड़ा, बीरभूम, कूचबिहार में मार्च निकाला. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर असम, ओडिशा, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रवासी मजदूरों का किये जा रहे ‘उत्पीड़न और अत्याचार’ की बातें लिखी थीं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता में 21 जुलाई को टीएमसी के ‘शहीद दिवस’ की रैली के दौरान भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी व बंगाल मूल के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. साथ ही भाषा के आधार पर इस भेदभाव (भाषाई प्रोफाइलिंग) के खिलाफ 27 जुलाई ‘नानूर दिवस’से राज्यभर में ‘भाषा आंदोलन’ शुरू किये जाने का ऐलान किया था. सुश्री बनर्जी के निर्देशानुसार, तृणमूल ने रविवार से राज्य में ‘भाषा आंदोलन’ शुरू कर दिया. इसके तहत बंगाल के सभी जिलों में भाजपा शासित प्रदेशों में बांग्ला भाषियों को प्रताड़ित करने के आरोप में विरोध सभाएं व विरोध रैलियों का आयोजन किया गया. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीरभूम के बोलपुर में ‘भाषा आंदोलन’ के तहत निकाले जाने वाली पदयात्रा में शामिल होने की बात है. तृणमूल की ओर से अब प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को राज्य के प्रत्येक जिले में ‘भाषा आंदोलन’ के तहत कार्यक्रम का पालन किया जायेगा, जो अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने तक जारी रहेगा. इतना ही नहीं, दो अगस्त से तृणमूल महानगर के मेयो रोड स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुरू करेगी, जो पांच महीनों में अलग-अलग अंतराल में जारी रहते हुए अंत में 21 दिसंबर को समाप्त होगा.रविवार को सियालदह स्टेशन के पास सुरेंद्रनाथ कॉलेज के निकट तृणमूल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ‘भाषा आंदोलन’ के तहत मानव बंधन किया . इस दौरान केएमसी के वार्ड नंबर-49 की पार्षद मोनालिसा बनर्जी भी मौजूद रहीं. यहां भवानीपुर इलाके में भी तृणमूल की विरोध सभा व रैली का आयोजन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है