प्रतिनिधि, आसनसोल.
20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर भाजपा राज्यभर में रैली व सभाओं के जरिये शक्ति प्रदर्शन करेगी. इस कड़ी में आसनसोल में भाजपा जिला नेतृत्व की ओर से विशाल रैली निकाली जायेगी, जो आश्रम मोड़ से लेकर गिरजा मोड़ तक जायेगी. इसकी समाप्ति पर सभा होगी. सभा के मंच से राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी जनता को संबोधित करेंगे. इसे लेकर भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह है.
आसनसोल भाजपा मंडल-2 के अध्यक्ष सुदीप चौधरी के नेतृत्व में शुभेंदु के स्वागत को लेकर आश्रम मोड़ से लेकर गिरजा मोड़ तक जीटी रोड के बीच रेलिंग पर भाजपा के झंडे लगाये जा रहे हैं. इस संदर्भ में सुदीप चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर आसनसोल में एक भव्य रैली निकाली जायेगी. रैली में विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आ रहे हैं. भाजपा की यह रैली आसनसोल की धरती से संकेत देगी कि वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है