27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजयुमो का आज उत्तरकन्या अभियान

तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के दिन ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा सिलीगुड़ी स्थित शाखा सचिवालय 'उत्तरकन्या' अभियान का आह्वान किया गया है.

मौजूद रहेंगे विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस के दिन ही भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा सिलीगुड़ी स्थित शाखा सचिवालय ””उत्तरकन्या”” अभियान का आह्वान किया गया है. इस अभियान में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अभियान को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. हालांकि, पुलिस ने भाजयुमो के इस कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी थी. इसके खिलाफ भाजपा ने कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया था. बाद में हाइकोर्ट ने शर्तों के साथ अभियान की अनुमति दे दी. हाइकोर्ट ने कहा है कि उत्तरकन्या के सामने कोई प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रनील खां ने कहा : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म सहित राज्य के विभिन्न जिलों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इस अभियान का आह्वान किया गया है. आज बंगाल के अस्पताल में डॉक्टर व शिक्षण संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. तृणमूल सरकार के कार्यकाल में राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और इसके खिलाफ ही यह अभियान चलाया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि उत्तर बंगाल के आठ जिलों के भाजयुमो समर्थक उत्तर कन्या का घेराव करेंगे. इस दौरान उत्तर बंगाल की उपेक्षा, भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से यह पूछा जायेगा कि उत्तर कन्या बनाने का उचित क्या था? जब उत्तरकन्या के माध्यम से कोई कामकाज ही नहीं होता है, तो जनता की गाढ़ी कमाई को यहां क्यों बर्बाद किया गया. भाजयुमो उत्तर बंगाल की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं नहीं करेगा8 और इसके लिए सरकार को जवाब देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel