28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल रेलमंत्री कोलकाता में, मिल सकती है एसी समेत दो ट्रेनों की सौगात

शनिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कोलकाता आ रहे हैं.

चेन्नई आइसीएफ कोच फैक्टरी से 12 कोच वाली एसी लोकल ट्रेन रानाघाट कॉरशेड पहुंची

संवाददाता, कोलकाता.

शनिवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव कोलकाता आ रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान रेलमंत्री कोलकाता वासियों के लिए एसी लोकल ट्रेन के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की एक लोकल ट्रेन को हरी झड़ी दिखा सकते हैं. जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे की पहली एसी लोकल ट्रेन सियालदह से रानाघाट के बीच चलेगी. हालांकि, इस बारे में रेलवे ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

दैनिक यात्रियों का सफर होगा सुहाना : कोलकाता वासियों को वातानुकूलित लोकल ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. 12 कोच वाली एक अत्याधुनिक एसी रैक सियालदह मंडल में पहुंच चुका है. इसे मंडल के रानाघाट कॉरशेड में रखा गया है. एसी लोकल ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

इसकी अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे होगी. इस ट्रेन में एक हजार यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था है. इस रैक को भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाइ यानी इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आइसीएफ), चेन्नई ने तैयार किया है. 12 कोच की एसी ट्रेन तैयार करने में 54 करोड़ रुपये की लागत आयी है.

उद्घाटन के बाद भी कॉमर्शियल रन के लिए करना पड़ सकता है इंतजार : किसी भी नयी ट्रेन का चार चरणों में ट्रायल होता है. पहला स्टैटिक ट्रायल, जिसमें यार्ड के अंदर ही पूरी ट्रेन की जांच होती है. इसके बाद डायनेमिक ट्रायल, जिसमें ट्रेन को यार्ड के बाहर निकाल कर अलग-अलग कसौटी पर जांच की जाती है. आरडीएसओ की देखरेख में ट्रायल होता है. सबसे अंत में फिटनेस ट्रायल होता है, जिसमें कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की संतुष्टि के आधार पर ट्रेन को ट्रैक पर यात्रियों के लिए दौड़ाने का सर्टिफिकेट मिलता है. रेलवे सूत्रों के अनुसार एसी लोकल का ट्रायल रन अंतिम दौर में है.

एसी लोकल ट्रेन का किराया :

दूरी के अनुसार एसी लोकल ट्रेन का किराया तय किया जा चुका है. एसी लोकल का किराया 01-10 किमी तक 23 रुपये, 16 से 25 किमी तक 50 रुपये और 81 से 90 किमी तक का किराया 111 रुपये होगा. रेलवे ने इस एसी लोकल ट्रेन के लिए रेलवे मंथली टिकट (एमएसटी) भी जारी करेगा. यात्री 01-10 किमी के लिए 590 रुपये, 11-15 किमी के लिए 780 रुपये, 16-20 किमी के लिए 1200 रुपये, 21 से 25 किमी तक के लिए 1210 रुपये और 46 से 50 किमी के लिए 1890 रुपये देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel