22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा में पिछड़ रहे सुंदरवन के छात्रों को तैयार करने का बीड़ा उठाया युवक ने

इसके बावजूद शिक्षा दर काफी पिछड़ा हुआ है.

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उपखंड के सुंदरवन के सुदूर इलाकों में हमेशा से यह देखा गया है कि इलाके के छात्र शिक्षा में पिछड़े रहे हैं. सरकार ने कई जनहित परियोजनाएं शुरू की है. इसके बावजूद शिक्षा दर काफी पिछड़ा हुआ है. बशीरहाट के हड़ोआ थाना अंतर्गत हड़ोआ ब्रिज के पास सर्कस मैदान के सामने इलाके के एक युवक हबीबुर रहमान ने द सन सिटी वर्ल्ड स्कूल नामक एक विशेष शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की है, जहां असहाय और गरीब प्रतिभाशाली छात्रों को कम खर्च में शिक्षा दी जायेगी, साथ ही कई ऐसे लोगों को मुफ्त उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जायेगी, जो इसे वहन नहीं कर सकते. युवक हबीबुर रहमान ने कहा कि उन्होंने उन सभी प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा की रोशनी में वापस लाने के लिए यह विशेष पहल की है, जो हमारे समाज में कहीं खो रहे हैं. साथ ही, वह इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि भविष्य में सुंदरवन के इस सुदूर इलाके से प्रतिभाशाली छात्र तैयार किए जायेंगे, जो समाज का चेहरा रोशन करेंगे और विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों में पहुंचकर अपने पैरों पर खड़े होंगे. युवक हबीबुर रहमान ने यह भी कहा कि सुंदरवन के इस सुदूर इलाके में बहुत से लोग पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं.

उन्होंने उन्हें ध्यान में रखते हुए कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा की यह व्यवस्था की है. युवक के शिक्षण संस्थान में अंग्रेजी सहित विभिन्न विषय पढ़ाए जाते हैं, लेकिन इस शिक्षण संस्थान में अंग्रेजी को अधिक प्राथमिकता दी जाती है. क्षेत्र के आम लोगों ने युवक की इस शानदार पहल की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel