बैरकपुर. बेलघरिया के जतिनदास नगर में एक ससुर पर बहू और चार वर्षीय पोती पर शारीरिक अत्याचार करने और विरोध करने पर उन्हें घर से निकालने का आरोप है. रमा दास मंडल ने आरोप लगाया कि उसके ससुर श्रीराम दास शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहे थे. जब ससुर ने उसकी बेटी से यौन उत्पीड़न की कोशिश की, तो विरोध करने पर उन्हें घर से बाहर कर दिया गया. पीड़िता चार दिनों से बच्ची के साथ बाहर है. बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज न होने पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने पुलिस की मौजूदगी में घर में प्रवेश की अनुमति दी है, लेकिन अभी तक प्रवेश नहीं मिला है. पड़ोसियों के विरोध पर ससुर ने उन्हें भी धमकाया. पार्षद देबयानी मुखर्जी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
, जबकि पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के बाद ही कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है