कोलकाता. सियालदह डिवीजन के बारुईपुर-लक्ष्मीकांतपुर सेक्शन में शनिवार को कई स्टेशनों पर ट्रेन अवरोध होने के कारण इस शाखा में ट्रेनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही, जिस कारण दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी महिलाएं थीं. ये प्रदर्शनकारी महिलाएं इस शाखा में चलने वाली लोकल ट्रेनों में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रही थीं. जानकारी के अनुसार, मथुरापुर रोड स्टेशन पर सुबह 6.08 बजे से 7.11 बजे तक, गोचरन स्टेशन पर सुबह 6.58 बजे से 9.25 बजे तक और जयनगर मजिलपुर स्टेशन पर सुबह 7.16 बजे से 8.18 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही. करीब सुबह 9.25 बजे अवरोध खत्म होने के बाद ट्रेन सेवा सामान्य हुई. मालूम रहे कि हाल ही में महिला यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए सियालदह डिविजन के सभी लोकल ट्रेनों में महिला कोचों की संख्या बढ़ाई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है