22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News : जीएम सांसदों के साथ आज करेंगे बैठक,राज्य में रेलवे के विकास पर होगी चर्चा

Train News : पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे समग्र बुनियादी ढांचे के विकास पर विस्तृत चर्चा हो सकती है.

Train News :  पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर मंगलवार को लोकसभा सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में हावड़ा और सियालदह मंडल के संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसमें दोनों मंडल के अधिकार क्षेत्र में पड़नेवाले क्षेत्रों ने सांसदों को पूर्व रेलवे द्वारा आमंत्रित किया गया है.

बैठक में लोकसभा सांसद रहेंगे मौजूद

बैठक में लोकसभा सांसदों में जगन्नाथ सरकार, मिताली बाग, नलिन सोरेन, असित कुमार पाल, शताब्दी राय, डॉ शर्मिला सरकार, रचना बनर्जी, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, बापी हाल्दार, खलीलुर रहमान, सौगत राय, अबू ताहिर खान, यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा, सौमित्र खां और पार्थ भौमिक के साथ राज्यसभा सांसदों में नागेंद्र रे, शमिक भट्टाचार्य, मो नदीमुल हक, समीरुल इस्लाम, डोला सेन, सुष्मिता देव और जवाहर सरकार उपस्थित रह सकते हैं.

राज्य में रेलवे के विकास पर होगी चर्चा

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा यात्री सुविधाओं में सुधार और अत्याधुनिक सुविधाओं से स्टेशनों और ट्रेनों को लैस करना होगा. पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे समग्र बुनियादी ढांचे के विकास पर विस्तृत चर्चा हो सकती है. बैठक में पूर्व रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशनों के तहत विकसित किये जा रहे रेलवे स्टेशनों से जुड़े मुद्दों को भी सांसद सदस्यों के समक्ष रख सकता है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : अन्नपूर्णा देवी ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार कहा, केंद्रीय कानून को सख्ती से करें पालन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel