कोलकाता. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ एटक समर्थित टैक्सी एंड ऐप कैब यूनियन ने सभी टैक्सी व ऐप कैब चालकों से केंद्र और राज्य सरकार की परिवहन विरोधी नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई को देशव्यापी परिवहन हड़ताल करने का एलान किया है. यह जानकारी यूनियन के अध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस के अत्याचार के कारण परिवहन कर्मचारियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. टैक्सी और ऐप कैब चालकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये जाते हैं. चालकों से भारी जुर्माना वसूला जाता है. यह सरासर अन्याय है और इसी के खिलाफ हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिवहन से संबंधित कई सारी समस्याएं हैं, जिसका निवारण अभी तक नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कुल 17 मांगे हैं. उन्होंने सभी यूनियनों से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है