22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा नगर निगम कार्यालय में गिरा पेड़, दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन कार्यालय के ठीक सामने बुधवार सुबह पांच बजे के करीब अचानक पेड़ गिरने से नगर निगम के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी.

भाजपा ने घटना के लिए एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

चेयरमैन ने कहा- एचएमसी मृतकों के परिजनों के साथ, देंगे आर्थिक सहायता संवाददाता, हावड़ा

हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन कार्यालय के ठीक सामने बुधवार सुबह पांच बजे के करीब अचानक पेड़ गिरने से नगर निगम के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी. इनकी पहचान उमेश महतो और नूर मोहम्मद के तौर पर हुई है. बताते हैं कि बुधवार सुबह घटना के वक्त दोनों एचएमसी कर्मी गेट पर खड़े होकर अखबार पढ़ रहे थे, तभी एक जोरदार आवाज के साथ उन पर भारी-भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ आ गिरा. उमेश महतो और नूर मोहम्मद की मौत मौके पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, उमेश महतो हावड़ा नगर निगम में स्प्रे मैन, जबकि नूर मोहम्मद सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे. उमेश महतो स्वास्थ्य विभाग के स्थायी कर्मचारी थे, जबकि नूर मोहम्मद अस्थायी कर्मी थे. नूर मोहम्मद को सुबह 6 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करनी थी. घर जाने से पंद्रह मिनट पहले पेड़ उनके ऊपर गिर गया.

घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों का कहना है कि यदि यह पेड़ ऑफिस टाइम में गिरता को इससे बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों का कहना है कि चेयरमैन का कार्यालय और प्रवेश द्वार पास होने के कारण यहां दिनभर भीड़ रहती है. नगर निगम के कर्मचारियों का कहना है कि यूकेलिप्टस का पेड़ काफी समय से झुका हुआ था. इसके कभी भी गिरने का खतरा था. घटना की जानकारी होते ही मौके पर हावड़ा थाने की पुलिस पहुंची. घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद लोगों ने निगम के कार्य पर सवाल खड़ किये हैं. नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि यूकेलिप्टस का पेड़ काफी समय से झुका हुआ था.

इसके कभी भी गिरने का खतरा था. सवाल उठता है कि इतने समय से पेड़ झुका होने के बावजूद उसे काटने की पहल क्यों नहीं की गयी ?

घटना की जानकारी होते ही एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे. उनका कहना था कि यह एक दुखद दुर्घटना है. हम दोनों परिवारों के साथ हैं. उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार आर्थिक मुआवजा दिया जायेगा. चूंकि पेड़ जीवित था, इसलिए हमें इसके गिरने की कोई संभावना नहीं दिखी. इसलिए इसे नहीं काटा गया. मृतकों के परिजनों को सरकारी नियमों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जायेगी.

भाजपा का दावा है कि पेड़ खतरनाक स्थिति में था. एचएमसी को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्थानीय भाजपा नेता उमेश राय ने कहा पेड़ बिना किसी तूफान के गिरा. एचएमसी को दो लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी.

एचएमसी कार्यालय पहुंचे मंत्री फिरहाद हकीम

हावड़ा. पेड़ गिरने से दो कर्मचारियों की मौत की घटना के बाद नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम हावड़ा नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घटना की जानकारी होते ही उन्होंने मुझे स्थिति को देखने का निर्देश दिया. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने मृतकों के परिजनों से बात की है. जो अस्थायी कर्मचारी था, उसकी जगह परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी. इसके अलावा नगर निगम दोनों मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel