23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर राज्यभर में मना सुशासन दिवस

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रदेश भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में सुशासन दिवस मनाया गया है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी,

कोलकाता.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रदेश भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में सुशासन दिवस मनाया गया है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, साथ ही भाजपा नेताओं ने राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जाकर मरीजों के बीच फल वितरण किया. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.पश्चिम बंगाल भाजपा नेता एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उनके उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि देश निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. उनके कार्यकाल में चलाये जा रहे योजनाओं और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना सहित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

श्री मजूमदार ने कहा कि देश का विकास कैसे हो सकता है. यह अटल बिहारी वाजपेयी ने करके दिखाया था. श्री मजूमदार ने कहा कि स्वर्गीय वाजपेयी जी ने 24 दलों को एक साथ लाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनायी और उनके कार्यकाल के दौरान किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. उनके पहले कांग्रेस सरकार सिर्फ चोरी करने का ही काम करती थी. लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी ने छह साल केवल विकास के लिए कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel