मंगलवार की रात से लापता था अभिजीत सरकार कल्याणी. नदिया जिले के चांदपाड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष अजय सरकार के बेटे अभिजीत सरकार की हत्या से सनसनी फैल गयी है. बुधवार सुबह उसका रक्तरंजित शव घर से कुछ दूरी पर एक बांस के बगीचे में मिला. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है. परिवार के अनुसार अभिजीत (24) उत्तर प्रदेश में एक फैक्टरी में काम करता था और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था. मंगलवार रात कुछ दोस्तों ने उसे फोन कर बाहर बुलाया. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार उसे फोन किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया. बुधवार सुबह जब परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की, तो कुछ ही दूरी पर उसका शव बरामद हुआ. इसकी सूचना मिलते ही हांसखली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. योजना बनाकर की गयी हत्या : पिता का दावा मृतक के पिता अजय सरकार, जो स्थानीय तृणमूल बूथ अध्यक्ष हैं, का कहना है कि उनके बेटे की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है और इसके पीछे गहरी साजिश हो सकती है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से तीन से चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इन पर अपहरण और हत्या का आरोप है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद तो नहीं छिपा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है