23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल ने की निंदा, पीड़िता के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन

दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित एक लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद भाजपा, माकपा और अन्य विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है.

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित एक लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद भाजपा, माकपा और अन्य विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. यह इसलिए भी है क्योंकि गिरफ्तार आरोपियों में से एक को तृणमूल के छात्र संगठन का सक्रिय नेता बताया जा रहा है. इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस ने भी कड़ी निंदा की है और पीड़िता के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है. साथ ही, सत्तारूढ़ दल ने भाजपा, माकपा और अन्य विपक्षी दलों पर इस घटना को लेकर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. शुक्रवार को तृणमूल भवन में राज्य की महिला व बाल विकास व सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष और तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. तृणमूल नेताओं ने कहा कि घटना सामने आते ही कोलकाता पुलिस ने सटीक और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तृणमूल ने पुलिस से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे सामूहिक दुष्कर्म में शामिल लोगों को कड़ी और जल्द सजा सुनिश्चित हो सके. पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री पांजा ने कहा कि लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुए अत्याचार की जितनी भी निंदा की जाए कम है. राज्य सरकार और तृणमूल पीड़िता के साथ है.

इस बर्बर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. भाजपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि एक युवती पर हुए निर्मम अत्याचार पर राजनीति हो, ऐसा नहीं चल सकता. घटना को लेकर वही लोग राजनीति कर रहे हैं जो राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel