22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के नेता की बम मार कर हत्या, इलाके में तनाव

जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की बम मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार रात मल्लारपुर थाना क्षेत्र के विसियाग्राम में हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है.

प्रतिनिधि, बीरभूम

जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की बम मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार रात मल्लारपुर थाना क्षेत्र के विसियाग्राम में हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बैतुल्ला शेख के रूप में हुई है, जो पंचायत समिति के पूर्व मत्स्य कर्माध्यक्ष थे. उनकी पत्नी वर्तमान में इसी पद पर कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार रात लगभग आठ बजे बैतुल्ला शेख एक चाय दुकान पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. तभी कुछ अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उन पर एक के बाद एक तीन बम फेंके. बम लगने से बैतुल्ला शेख की मौके पर ही मौत हो गयी. हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गये. वहीं, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधर, घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के मयूरेश्वर विधायक अभिजीत राय ने हत्या के पीछे माकपा की हर्मद वाहिनी का हाथ बताया है. वहीं, माकपा नेताओं ने इस हत्याकांड को तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटीय कलह का परिणाम करार दिया है.

यह घटना 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में होने वाले तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस से ठीक दो दिन पहले हुई है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel