23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा कर रही सिर्फ ‘गंदी राजनीति’

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है, वहीं बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने भी पलटवार किया है. पूर्व सांसद व तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के नेता ‘गंदी राजनीति’ कर रहे हैं. यही आरोप राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा व तृणमूल के अन्य नेताओं ने भी लगाया है.पिछले महीने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं हुईं थी.

कोलकाता.

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है, वहीं बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने भी पलटवार किया है. पूर्व सांसद व तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा के नेता ‘गंदी राजनीति’ कर रहे हैं. यही आरोप राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा व तृणमूल के अन्य नेताओं ने भी लगाया है.पिछले महीने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं हुईं थी.

उक्त मामले को लेकर भाजपा की ओर से बुधवार को आरोप लगाया गया कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट से यह सामने आ चुका है कि वहां यह हिंसा तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर हिंदुओं के खिलाफ की गयी थी. भगवा दल के नेताओं ने यह भी मांग की कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के संबंधित नेताओं के विरूद्ध कार्रवाई करें. इस मामले को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट को लेकर तृणमूल विश्लेषण कर रही है. उसके बाद ही पार्टी आधिकारिक तौ पर कुछ कहेगी. हालांकि, भाजपा के नेतागण रिपोर्ट को लेकर ‘गंदी राजनीति’ करने लगे हैं. मुर्शिदाबाद की घटना निंदनीय है.

तृणमूल ने पहले ही अपना रूख स्पष्ट किया है. घटना के बाद मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी व राज्य के पुलिस व प्रशासन की ओर से सही कदम उठाये गये हैं. हिंसा की घटनाओं में जिनकी मौत हुई, उनके परिजनों, घायल होने वाले लोगों, जिनकी संपत्तियों का नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है.

मामले में आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हुई है. घटना को अंजाम देने के लिए सीमा पार लोगों के भारत में घुसने की आशंका जतायी गयी है, जिसकी भी जांच जारी है. पहलगाम में आतंकी हमले को नहीं रोका जा सका था. क्या उक्त मामले लेकर तृणमूल ने कोई राजनीति की? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तृणमूल और राज्य सरकार पूरी तरह से केंद्र सरकार के कदम का साथ दिया है.

आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं. ऐसे में मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर सरकार व प्रशासन के यथासंभव कदम उठाए जाने के बाद भगवा दल द्वारा उक्त मामले को लेकर राजनीति करना सही नहीं है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel