28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली : कोऑपरेटिव चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का दबदबा

जिले के कोन्नगर स्थित नबग्राम पीपुल्स कोऑपरेटिव लिमिटेड के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है.

हुगली. जिले के कोन्नगर स्थित नबग्राम पीपुल्स कोऑपरेटिव लिमिटेड के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. कुल 46 सीटों में से तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों ने 45 पर कब्जा जमाया, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को सफलता मिली. यह जानकारी कोन्नगर नगर पालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास ने दी. भले ही सपन कुमार चुनाव को शांतिपूर्ण बता रहे हैं, लेकिन माकपा का आरोप है कि मतदान शांतिपूर्ण नहीं हुआ. माकपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसके चलते इलाके में तनाव फैल गया. रविवार को मतदान दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. तीन स्कूलों में बनाये गये 18 बूथों पर वोट डाले गये. माकपा ने आरोप लगाया कि बूथों पर खुलेआम वोट लूटे गये और उनके समर्थकों को जबरन बाहर निकाला गया. विरोध में वाम समर्थकों ने नबग्राम नाइटी रोड जाम कर दिया. सपन कुमार का कहना है कि खुद को हारते हुए देखकर माकपा ने हंगामा वेवजह शुरू किया. लेकिन पुलिस बल ने उनकी मनमानी नहीं चलने दी. उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकर्ताओं को सड़क जाम के दौरान पीटा गया और उनके कपड़े फाड़े गये. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गयी. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि विवाद और झड़पों के बीच मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई और परिणाम तृणमूल के पक्ष में आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel