25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों पर बढ़ाया जाये मनोरंजन कर

कोलकाता नगर निगम पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुज रहा है. घाटे से उबरने के लिए लिए एक तृणमूल पार्षद ने शनिवार को निगम के मासिक अधिवेशन में इडेन गार्डेंस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और आइपीएल क्रिकेट मैचों के टिकट पर मनोरंजन कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा.

कोलकाता.

कोलकाता नगर निगम पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा है. निगम आर्थिक तंगी के दौर से गुज रहा है. घाटे से उबरने के लिए लिए एक तृणमूल पार्षद ने शनिवार को निगम के मासिक अधिवेशन में इडेन गार्डेंस में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और आइपीएल क्रिकेट मैचों के टिकट पर मनोरंजन कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. वार्ड-48 के पार्षद और सीएबी के पूर्व सचिव विश्वरूप दे ने कहा कि इडेड में आईपीएल मैच के टिकट के दाम बढ़ा दिये गये हैं,पर मनोरंजन कर नहीं बढ़ा. फिलहाल एक टिकट पर 15 रुपये मनोरंजन कर के रूप में वसूला जाता है. उन्होंने आइपीएल मैच के एक टिकट पर 50 रुपये मनोरंजन कर लगाने की मांग की. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकट पर भी मनोरंजन कर बढ़ाना चाहिए. एमएमआइसी ( मनोरंजन कर) देवाशीष कुमार ने तृणमूल पार्षद के प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया. उन्होंने कहा कि निगम की ओर से संबंधित संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.

गौरतलब रहे कि निगम के नियमानुसार क्रिकेट आउटडोर गेम की सूची में श्रेणी ‘सी’ में शामिल है. इसके अनुसार 15 रुपये प्रति सीट शुल्क लगाया गया है. उधर, निगम के मनोरंजन कर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइपीएल मैच के लिए केकेआर ने बकाया मनोरंजन कर का भुगतान कर दिया. पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का साढ़े सात करोड़ रुपये बकाया है. उक्त राशि वसूलने के लिए बैठकों का दौर जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel