जगदल में शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
संवाददाता, बैरकपुर.
पुलिस को हटा देने पर तृणमूल बिग जीरो है. यह कहना है बंगाल विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी का. रविवार शाम श्री अधिकारी के नेतृत्व में जगदल के ऑकलैंड जूट मिल मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो भाटपाड़ा मोड़ तक जाकर समाप्त हुई. मौके पर श्री अधिकारी के अलावा बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा नेता कौस्तव बाग्ची, तापस राय समेत अन्य उपस्थित थे. तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, भारतीय सेनावाहिनी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाये गये. मौके पर मीडिया द्वारा पूछेगये सवाल पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर बुलाये जाने के प्रसंग पर जवाब देते हुए श्री अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सिर्फ फर्जी मामले दर्ज कर भाजपा को परेशान करती है. पुलिस को हटा देने पर तृणमूल बिग जिरो है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा का महत्व है, इस समय वैसे लोगों का नाम लेना भी अशुभ है.
मौके पर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा से हमलोग सेना का उत्साह बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी भले सेना के बारे में कुछ नहीं बोल रही हैं लेकिन उनके कुछ निचले स्तर के नेता हैं, जो सेना पर सवाल उठाते हैं. असल में राष्ट्रवादी शक्ति मजबूत हो रही है, जिस कारण विरोधी दल के लोग मोदी विरोधी हैं नहीं, बल्कि भारत विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तृणमूल को देख रहे हैं कि राष्ट्रवाद का आवेग दिखाने में लगे है. लेकिन राष्ट्रवाद दुकान में नहीं बिकता, वह आवेग दिल से आता है, जो कभी भी तृणमूल अथवा कांग्रेस में नहीं आ सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है