कोलकाता. नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मोलंडी में बमबाजी में जान गंवाने वाली बच्ची तमन्ना खातून के परिजनों से डेबरा के तृणमूल विधायक व पूर्व आइपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर ने गत बुधवार को मुलाकात की थी. उन्होंने मृतका की मां सबीना को आर्थिक मदद करने की पेशकश की, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इस घटना के बाद ही मामले ने तूल पकड़ लिया और विपक्षी खेमे ने भी इसकी आलोचना की. सूत्रों के अनुसार, इसी बीच तृणमूल नेतृत्व की ओर से गुरुवार को कबीर को शोकॉज किया गया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार की ओर से उन्हें पत्र भेजकर शोकॉज किया गया है. कबीर को 72 घंटों के अंदर यह जवाब मांगा गया है कि तृणमूल नेतृत्व को सूचित किये बिना व पार्टी को सूचना दिये बगैर पीड़िता को आर्थिक मदद देने की कोशिश क्यों की गयी, वह भी किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर. इस बारे में तृणमूल विधायक कबीर की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है