हुगली. आरामबाग में दिनदहाड़े तृणमूल नेता पर हमले की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. बुधवार को पार्टी के काम से कार्यालय जा रहे तृणमूल कांग्रेस के किसान खेत मजदूर संगठन के आरामबाग संगठनात्मक जिला अध्यक्ष शेख नियाजुल पर कुछ बदमाशों ने लोहे की रॉड, पाइप और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से घायल नेता बेहोश हो गये, जिन्हें उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों ने आरामबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. घटना आरामबाग के गौरीहाटी मोड़ इलाके में की है. हमले के बाद पूरे क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया है. नेता शेख नियाजुल का आरोप है कि उन्होंने पार्टी हित में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसकी कीमत उन्हें इस हमले के रूप में चुकानी पड़ी है. उनका दावा है कि हमलावर लंबे समय से अवैध वसूली जैसे कृत्यों में शामिल हैं. तृणमूल नेता की पत्नी ने बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर आरामबाग थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज करा दी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला राजनीतिक गुटबाजी का परिणाम है या फिर कोई पूर्वनियोजित साजिश है. अभी तक आरोपियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है