बारासात. पारिवारिक विवाद मिटाने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष को गोली मार दी गयी. बुधवार की रात यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम थाना के रोहंडा चंडीगढ़ पंचायत के गोपालपुर इलाके में हुई. घायल अवस्था में बूथ अध्यक्ष सहीदुल इस्लाम (32) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले उसे बारासात मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, बाद में तबीयत बिगड़ने में उसे आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली बांयी हाथ को छेद कर सीने में जाकर अटक गयी है. घटना का मुख्य आरोपी रिजाउल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रिजाउल का उसके माता-पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा था. वह हमेशा अपने माता-पिता से मारपीट करता था. वृद्ध माता-पिता ने पंचायत सदस्य मसियार रहमान व बूथ अध्यक्ष सहीदुल इस्लाम से मदद मांगी थी. बुधवार की रात दोनों तृणमूल नेता रिजाउल के घर पहुंचे थे. तृणमूल नेताओं ने रिजाउल को समझाने की कोशिश की. इससे नाराज रिजाउल ने मकान की छत से तीन राउंड फायरिंग की. दो गोली नहीं लगी, लेकिन गोली उसके बांयी हाथ को छेद कर सीने में जाकर अटक गयी. घटना की सूचना फैलते ही इलाके के तृणमूल कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये. घर के सामने हंगामा मचाने लगे. मध्यमग्राम थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर रिजाउल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ता शांत हुए. पुलिस ने आरोपी के घर से आग्नेयास्त्र व एक धारदार हथियार बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तृणमूल पंचायत सदस्य ने बताया कि वे लोग वृद्ध लोगों की मदद के लिए आये थे. समस्या का समाधान करना चाहते थे. लेकिन रिजाउल ने अचानक फायरिंग कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है