डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को घटना की दी जानकारी
कोलकाता. अभिनेता व तृणमूल विधायक कंचन मल्लिक पर ट्रॉपिकल मेडिसीन अस्पताल के आउटडोर वार्ड में एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. आरोप है कि विधायक ने डॉक्टर को धमकाया और उनका तबादला करवाने की भी चेतावनी दी. डॉक्टर महबूबा रहमान ने कहा कि पूरी घटना की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है. वरिष्ठ डॉक्टरों ने घटना पर नाराजगी जतायी है. बुधवार शाम यह घटना हुई है. इस बारे में विधायक कंचन ने कहा, ‘मैंने अपनी सास का ब्लड प्रेशर मापने के लिए कहा था. डॉक्टर ने बहुत ही कड़ा जवाब दिया था. डॉक्टर ने कहा कि मुझे आदेश दे रहे हैं. जिस पर मैंने कहा, ””””माफ़ कीजिए.”””” इस अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरी पत्नी की बहन को ठीक कर दिया था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यहां के डॉक्टर से मुझे इतना बुरा व्यवहार मिलेगा.’
विधायक व उनकी पत्नी श्रीमई ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई. आरोप सही नहीं है. बल्कि डॉक्टर ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया. श्रीमई ने बताया, “मेरी दादी पिछले 10 दिनों से ट्रॉपिकल अस्पताल में भर्ती थीं. आज मैं रिपोर्ट दिखाने गयी थी. त्वचा विभाग के डॉक्टर ने देखने के बाद मेडिसीन विभाग में दिखाने को कहा था. दादी की उम्र 86 वर्ष की है. उन्हें व्हीलचेयर पर ले जाना पड़ा. मेडिसीन विभाग के डॉक्टर रहमान के पास जाने पर बातचीत के बाद असहज स्थिति पैदा हो गयी. उनका दावा है कि टिकट लेकर डॉक्टर देखने के लिए पांच अन्य लोगों के साथ लाइन में खड़े होने के बाद ऐसी घटना वास्तव में अस्वीकार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है