27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“जयंत सिंह को छुड़ाओ नहीं तो मार देंगे गोली “, तृणमूल सांसद सौगत राय को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

पश्चिम बंगाल से तृणमूल सांसद सौगत राय को फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. सौगत राय को पीटाई का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आने वाले जयंत सिंह को छुड़ाने को कहा.

उत्तर 24 परगना के दमदम लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल सांसद सौगत राय को जान मारने की धमकी दी गयी है. उन्हें मंगलवार देर रात धमकी भरा फोन आया. उन्होंने इसे लेकर बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया को फोन कर शिकायत की है.

जयंत सिंह को छुड़ाओ नहीं तो…..

तृणमूल सांसद सौगत राय को मंगलवार देर रात धमकी भरा फोन आया. सौगत राय ने कहा कि फोन करने वाले ने जयंत सिंह को छुड़ाने की बीत कहते हुए धमकी दी. आरोपी ने कहा कि अगर जयंत सिंह को नहीं छुड़ाये गए तो अड़ियादह में उन्हें गोली मार दी जाएगी. उन्हें बताया दो नंबरों से फोन कर धमकाया गया है. इससे पहले कमरहट्टी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने खुद को भी जान के खतरे की आशंका जतायी थी.

वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे जयंत सिंह

बता दें कि कि मां-बेटे की पिटाई के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ता जयंत सिंह को फिलहाल युवती की बेरहमी से पिटाई करनेवाले वायरल वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जयंत सिंह समेत छह लोगों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जयंत सिंह को लेकर शुरू से ही तृणमूल के विधायक मदन मित्रा और सांसद सौगत राय के बीच जुबानी जंग होती रही है. जयंत सिंह को दोनों ने एक दूसरे के करीबी होने का आरोप लगाया है.

पुलिस फोन नंबर की जांच में जुटी

इधर, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी आलोक राजोरिया ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिस नंबर से फोन आये थे, उस नंबर की जांच कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel