कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने अपमानजनक और विवादित बयान को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया में दो वीडियो पोस्ट किए और उनका नाम लेकर झूठे आरोप लगाये. गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने तालडांगरा व सिउड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल सांसद समीरुल इसलाम पर आदिवासियों की जमीन अवैध रूप से बेचने का आरोप लगाया था. शुभेंदु ने दावा किया था कि समीरुल इस्लाम ने देउचा पचमी परियोजना में आदिवासियों की भूमि को अवैध रूप से बेच दिया. इसके साथ ही तृणमूल सांसद ने बाउरी समाज को तोड़ कर गलत तरीके से प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. इसे लेकर अब समीरुल इसलाम ने कानूनी नोटिस भेजा है और शुभेंदु से माफी मांगने तथा सोशल मीडिया से दोनों वीडियो को हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है