22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलपाईगुड़ी : नये सर्किट बेंच व मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व तृणमूल में खींचतान

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11वर्ष की उपलब्धियों पर शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सांसद जयंत रॉय ने दावा किया कि जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज और कलकत्ता हाइकोर्ट की नयी सर्किट बेंच का निर्माण केंद्र सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद पर इन दोनों संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है.

कोलकाता.

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11वर्ष की उपलब्धियों पर शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सांसद जयंत रॉय ने दावा किया कि जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज और कलकत्ता हाइकोर्ट की नयी सर्किट बेंच का निर्माण केंद्र सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मदद पर इन दोनों संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है.

भाजपा सांसद ने कहा कि जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण पर खर्च किये गये 320 करोड़ रुपये में से केंद्र ने 190 करोड़ रुपये दिये हैं. इसके अलावा, राज्य सरकार ने जलपाईगुड़ी मेडिकल के लिए केंद्र को कोई प्रस्ताव भी नहीं भेजा था. उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने स्वयं इस मामले को केंद्र के समक्ष पेश किया था, तब राज्य ने इस संबंध में डीपीआर भेजा. भाजपा सांसद ने दावा किया, ‘अगर केंद्र पैसा देता है और मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देता है, तो हम इसे मोदी सरकार की सफलता के रूप में क्यों न पेश करें?’ भाजपा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि ‘जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच बिल्डिंग के निर्माण के लिए भी केंद्र ने पैसा भेजा है.

वहीं, भाजपा सांसद के दावों को खारिज करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि राज्य ने जलपाईगुड़ी में कलकत्ता उच्च न्यायालय के सर्किट बेंच के लिए 501 करोड़ रुपये की लागत से एक स्थायी भवन बनाया है. यह राज्य की जमीन पर बनाया गया है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने अस्थायी बुनियादी ढांचा भी बनाया है जिसमें वर्तमान में सर्किट बेंच संचालित हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel