बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के बारासात सांगठनिक जिला भाजपा की ओर से रविवार देर शाम अशोकनगर विधानसभा के बिल्डिंग मोड़ से गोलबाजार तक विरोध रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया. मौके पर बारासात सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव पोद्दार एवं अन्य नेतागण उपस्थित थे. रैली के पश्चात आयोजित एक सभा के माध्यम से श्री अधिकारी ने राज्य की सत्तारूढ़ दल पर जमकर कटाक्ष किया. साथ ही उन्होंने अशोकनगर इलाके में हाल ही में एक होटल में चल रहे देह धंधे के भंडाफोड़ की घटना को लेकर अशोकनगर थाने के पुलिस को होशियार किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी 2026 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विदाई सुनिश्चित है. इस सभा के बाद अशोकनगर तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से तीन भाजपा के सभा वाले इलाके से लेकर रैली वाले मार्ग में गंगाजल का छिड़काव किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है