पहले मारी गोली, फिर मौत सुनिश्चित करने के लिए धारदार हथियार से किये अनगिनत वार
संवाददाता, बशीरहाट.
बशीरहाट थाना के गोटरा ग्राम पंचायत के घोना के हाजीबाग मोड़ इलाके में सोमवार देर रात एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. बाइक से आये बदमाशों ने पहले कई राउंड गोली मारी और फिर मौत सुनिश्चित करने के लिए धारदार हथियार से अनगिनत वार किये. घटना से इलाके में हड़कंप मचा गया. पुलिस ने हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृत तृणमूल कर्मी का नाम अनवर मोल्ला उर्फ अनवर हुसैन गाजी (25) है.
गिरफ्तार लोगों के नाम बाकीबुल वैद्य, रबीउल सरदार, साबिर अली गाजी और फिरोज गाजी है. बताया जाता है कि रात में करीब साढ़े नौ बजे तृणमूल कार्यकर्ता अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक चाय की दुकान पर बैठे थे. दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान करीब 12 से 15 बदमाशों का दल बाइक से पहुंचा. उनके हाथों में हथियार थे. उन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू की. तीन गोली मारी. गोली लगते ही अनवर जमीन पर गिर पड़ा. फिर उसके मौत निश्चित करने के लिए बदमाशों ने धारदार हथियार से उसे अनगिनत वार कर फरार हो गये. घटना के बाद ही आस-पास सारी दुकानें बाजार बंद हो गये. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. गंभीर हालत में अनवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया.
हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी उक्त तृणमूल कार्यकर्ता का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. मृतक के चाचा फजेल अली गाजी ने आरोप लगाया कि उक्त तृणमूल कर्मी बशीरहाट दक्षिण के विधायक सप्तर्षी बंद्योपाध्याय का करीबा था. विधायक के साथ उसे कई जगहों पर पहले देखा गया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि जमीन विवाद को लेकर ही हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है