26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुंचुड़ा : तृणमूल के 21 जुलाई के बैनर गायब, शिकायत दर्ज

तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की कोलकाता सभा के समर्थन में चुंचुड़ा शहर में लगाये गये कई बैनर रातोंरात गायब हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

प्रतिनिधि, हुगली

तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की कोलकाता सभा के समर्थन में चुंचुड़ा शहर में लगाये गये कई बैनर रातोंरात गायब हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस मामले को लेकर हुगली जिला परिषद के मत्स्य कर्माध्यक्ष और तृणमूल नेता निर्माल्य चक्रवर्ती ने चुंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. निर्माल्य चक्रवर्ती के अनुसार, हुगली मोड़, खादिना मोड़ और तुला फाटक सहित कई प्रमुख चौराहों पर लगाये गये बैनर या तो फाड़ दिये गये हैं या पूरी तरह हटा दिये गये हैं. उन्होंने संदेह जताया कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, वहीं से अधिकतर बैनर हटाये गये हैं.

भाजपा बोली, घटना के पीछे सत्तापक्ष में गुटबाजी : इस मुद्दे पर भाजपा नेता सपन पाल ने तृणमूल के भीतर गुटबाजी का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि चुंचुड़ा विधानसभा सीट को लेकर पार्टी के अंदर ही संघर्ष चल रहा है और वर्तमान विधायक के अलावा कई अन्य नेता भी दावेदारी में हैं. उन्हीं के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते पार्टी के एक धड़े द्वारा बैनर हटाये गये होंगे.

हालांकि, इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निर्माल्य चक्रवर्ती ने कहा : हम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के विचारों से प्रेरित होकर पार्टी करते हैं. जो तृणमूल कांग्रेस को दिल से चाहता है, वह ऐसा अपमानजनक कार्य नहीं करेगा. उन्होंने जोर दिया कि यह कृत्य पार्टी का अपमान है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel