कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह बथना क्षेत्र में स्टेट हाइवे पर एक बाइक सवार जा रहा था. तभी आमों से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिये उसके ऊपर से गुजर गये. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. खबर लिखे जाने तक घायल की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है