27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एस्प्लेनेड से सियालदह तक सुरंग का काम लगभग पूरा

हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर फाइव तक मेट्रो सेवा जल्द शुरू होने की जगी उम्मीद

हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर फाइव तक मेट्रो सेवा जल्द शुरू होने की जगी उम्मीद कोलकाता. अगले वर्ष के प्रारंभ में हावड़ा मैदान से सीधे सेक्टर फाइव तक मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है. मंगलवार को कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी उदय रेड्डी और केएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक अनुज मित्तल ने ग्रीन लाइन के सियालदाह-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच सुरंगों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. काम की प्रगति देखकर मेट्रो अधिकारी खुश हैं. सूत्रों के मुताबिक, ग्रीन लाइन के इस हिस्से का काम अगले साल यानी 2025 की शुरुआत में पूरा कर सेवा शुरू करने की संभावना है. वर्तमान में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो (ग्रीन लाइन) में मेट्रो सेवा ग्रीन लाइन दो (हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड) और ग्रीन लाइन दो (सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर फाइव) तक शुरू है. एस्प्लेनेड से सियालदह सुरंग से जुड़कर हावड़ा मैदान से सीधे सेक्टर फाइव तक पहुंचा जा सकता है. लेकिन इस हिस्से का काम कुछ समय से रुका हुआ था. बहूबाजर में भूमिगत सुरंगों में कई बार हुई धंसान के बाद मेट्रो का काम बार-बार रोकना पड़ा. आखिरकार एस्प्लेनेड और सियालदह के बीच सुरंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब रेल लाइन बैठाने का काम चल रहा है. इस खंड पर सेवा, जो जटिलताओं के कारण रुकी थीं. हावड़ा मैदान से सेक्टर फाइव तक मेट्रो सेवा का जो हिस्सा भूमिगत होगा, उसमें दो सुरंगें हैं. इनमें ईस्ट फेसिंग यानी सेक्टर फाइव टनल का काम काफी पहले पूरा हो चुका है. लेकिन पश्चिम की ओर सुरंग खोदते समय एक समस्या आयी थी. अगस्त 2019 में बहूबाजार इलाके में टनल कटिंग मशीन से मिट्टी काटने के दौरान धंसान हो गयी थी. काम बंद करना पड़ा था. फिर 2022 मई और अक्तूबर में, ऑपरेशन के दौरान सुरंगों में क्षति हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel