कोलकाता.
पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता शंकर मालाकार ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दिन यहां तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी व राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने मालाकार को तृणमूल का झंडा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने के बाद मालाकार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य का लगातार विकास हो रहा है. आमलोगों से जुड़े विकास कार्यों में यदि मेरा भी योगदान हो सके. इसलिए मैंने तृणमूल में शामिल होने का फैसला किया है. इतना ही नहीं, मेरी तृणमूल में शामिल होने की एक और वजह यह भी है कि तृणमूल ही एकमात्र पार्टी है, जो बंगाल में भाजपा और उसकी ‘सांप्रदायिक राजनीति’ के खिलाफ लड़ रही है. उत्तर बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय के बीच अपने मजबूत प्रभाव के लिए जाने जाने वाले मालाकार के तृणमूल में शामिल होने से इस क्षेत्र में पार्टी की संगठनात्मक पहुंच मजबूत होने की उम्मीद है, जहां पार्टी को जमीन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.मालाकार वर्ष 2011 से 2021 के बीच माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से दो बार विधायक रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है