22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट कर भागे दो बदमाश बंगाल में अरेस्ट

झारखंड के चाकुलिया शहर में एक आभूषण दुकान में लूटपाट कर भागे तीन में से दो आरोपियों को जामबनी थाने की पुलिस ने बंगाल-झारखंड सीमा से सटे पोड़ीहाटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये के जेवर भी किये गये बरामद

प्रतिनिधि, खड़गपुर

झारखंड के चाकुलिया शहर में एक आभूषण दुकान में लूटपाट कर भागे तीन में से दो आरोपियों को जामबनी थाने की पुलिस ने बंगाल-झारखंड सीमा से सटे पोड़ीहाटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से दो करोड़ मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये हैं, जबकि तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. जामबनी थाने की पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों और बरामद आभूषणों को झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निरंजन गौर और मोहम्मद रफीक के रूप में हुई है. निरंजन झारखंड के जुगसलाई थाना क्षेत्र के बागबेड़ा का निवासी है, जबकि रफीक बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीकगंज का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 8:30 बजे झारखंड के चाकुलिया बाजार इलाके में स्वर्ण व्यवसायी अरिजीत नंदी की आभूषण दुकान में तीन लोग घुसे. उन्होंने बंदूक दिखाकर दुकान से दो करोड़ के आभूषण लूटे और एक मोटरसाइकिल पर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद चाकुलिया पुलिस ने तुरंत बंगाल की सीमा से सटे जामबनी थाने से संपर्क किया. जानकारी मिलते ही जामबनी थाने की पुलिस हरकत में आ गयी.

झारखंड से मोटरसाइकिल पर पोड़ीहाटी आ रहे तीनों लोगों को रोकने की कोशिश की गयी. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो लोगों को पकड़ लिया. तीसरा आरोपी हालांकि भागने में सफल रहा.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो करोड़ के जेवर बरामद किये. चाकुलिया पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी और उनके जामबनी थाना पहुंचने पर दोनों आरोपियों और बरामद जेवरों को उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel