22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर के दो आर्म्स डीलरों को बंगाल एसटीएफ की टीम ने फरक्का से दबोचा

बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल में हो रही हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नाकाम कर दिया है.

मालदा से भी दो आर्म्स सप्लायर किये गये अरेस्ट, चारों हैं साथी

हथियारों की बड़ी खेप जब्त

संवाददाता, कोलकाता

बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल में हो रही हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नाकाम कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में नेताजी सेतु के नीचे एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर हथियारों की बड़ी खेप जब्त करते हुए चार आर्म्स डीलरों को गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ की तरफ से आइपीएस इंद्रजीत बसु ने अभियान की जानकारी दी. गिरफ्तार तस्करों में मुकेश मिश्रा और श्यामजीत कुमार ठाकुर बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव के निवासी हैं. दोनों की उम्र 45 वर्ष है. इनके साथ ही पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके से दो युवकों को भी पकड़ा गया है. इनके नाम नईमुद्दीन शेख (23) और सनाउल शेख (22) बताये गये हैं. चारों एक साथ मिलकर बिहार से अवैध हथियारों की खेप लेकर बंगाल में प्रवेश कर रहे थे, तभी एसटीएफ ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा.

आरोपियों के पास से कुल नौ पाइपगन (वन-शॉट फायरआर्म) बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही आठ एमएम के 138 राउंड कारतूस और सात एमएम के 20 राउंड कारतूस भी जब्त किये गये हैं. अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए एक मालवाहक वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका पंजीकरण बिहार का है. पश्चिम बंगाल एसटीएफ के मुख्यालय थाने में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel