अदालत ने दोनों आरोपियों को चार अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. फर्जी दस्तावेज की मदद से सरकारी बैंक से दो करोड़ रुपये का कर्ज लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम रूप नारायण यादव और मिजानुर रहमान बताये गये हैं. दोनों को लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हेयर स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज जमा कर हेयर स्ट्रीट इलाके में एक सरकारी बैंक से दो करोड़ रुपये का लोन ले लिया. इसके बाद इएमआइ नहीं चुकाने पर लोन लेनेवालों की तलाश शुरू हुई, तो वे फरार पाये गये. जिसके बाद इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज कराने का फैसला लिया गया. इसकी जांच शुरू कर लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर दोनों को चार अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है