संवाददाता, कोलकाता.
पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख मिराज हुसैन (21) एवं अब्दुल कुद्दुस उर्फ मुन्ना (30) बताये गये हैं. इनके कब्जे से कई नकली सरकारी कागजात, जिनमें वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कागजात एवं बड़ी संख्या में नकली डिजिटल स्टांप पेपर भी जब्त किये गये हैं.
गिरोह के दोनों सदस्य बीरभूम जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी बताये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों को बीरभूम से कोलकाता लाकर इनके खिलाफ एसटीएफ हेडक्वार्टर में एफआइआर दर्ज किया गया है. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह द्वारा बनाये जा रहे नकली दस्तावेज के बारे में लंबे समय से जानकारी मिल रही थी. कई बार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार वे पकड़ से बाहर होते जा रहे थे.
अंतत: सोमवार शाम को इन्हें बीरभूम में एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार करने में एसटीएफ की टीम को सफलता मिली. आरोपियों के साथ और कौन-कौन शामिल हैं, वे अब तक कितने लोगों को क्या-क्या नकली सरकारी दस्तावेज बनाकर थमा चुके हैं, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है