कोलकाता. उत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके में एक शख्स को डरा-धमका कर उससे एक लाख 30 हजार रुपये जबरन लूट लेने के आरोप में बड़तला थाने की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयीं महिलाओं के नाम रिंकी धारा और राखी दास बताये गये हैं. शिकायतकर्ता फरक्का का निवासी है. शिकायत में उसने बड़तला थाने की पुलिस को बताया कि वह सोनागाछी इलाके में गया था. आरोप है कि इन महिलाओं ने उसे धमकाया और उसका एटीएम कार्ड जबरन छीन लिया गया. पीड़ित ने थाने में शिकायत में बताया कि उस कार्ड की मदद से आरोपियों ने एटीएम से एक लाख 30 हजार रुपये निकाल लिये. इस घटना की जांच शुरू कर पुलिस ने जांच शुरू कर रिंकी धारा और राखी दास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने गिरफ्तार महिलाओं को एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है