कोलकाता. उल्टाडांगा थाना क्षेत्र में स्थित उल्टाडांगा रोड के सीआइटी स्कीम में एक अपार्टमेंट में रहनेवाले शुभम बजाज नामक व्यक्ति के घर से 1.25 करोड़ रुपये की लूटपाट की घटना की जांच करते हुए लालबाजार के एंटी बग्लरी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम तापस दे (35) एवं बुबाई धर (43) बताये गये हैं. दोनों को मानिकतला थानाक्षेत्र में स्थित बागमारी रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर दोनों को 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि दोनों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी तापस दे के बयान के आधार पर चोरी हुए सभी सोने एवं हीरे के जेवरात को एक गुप्त ठिकाने से जब्त कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ कर घर से चुराये गये दो लाख रुपये बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है