22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे सुरक्षा बल ने 1.01 करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

दोनों आरोपी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले आरोपियों को आरपीएफ की एसआइबी टीम ने पकड़ा आरोपी मालदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार कोलकाता. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल ने मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से दो व्यक्तियों को लगभग 1.01 करोड़ मूल्य का ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इस प्रतिबंधित पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 1,01,50,000 रुपये आंका गया है. बरामद ब्राउन शुगर का वजन 203 ग्राम है. मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की रात लगभग 1:30 बजे, ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल की एसआइबी टीम ने मालदा स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर दो लोगों को संदेहास्पद स्थिति में देखा. इसके बाद एसआइबी की टीम सक्रिय हुई. कुछ घंटों तक दोनों की निगरानी करने के बाद उन्हें प्लेटफॉर्म एक से हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ करने पर संदिग्धों ने अपनी पहचान रिहान रेजा (18) और मोहम्मद तालिब रेजा (27) के तौर पर दी. दोनों आरोपी तस्कर बिहार के निवासी हैं. पहला आरोपी रिहान रेजा बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर थाना अंतर्गत ग्राम पोस्ट-शालमढ़ी का जबकि दूसरा आरोपी मोहम्मद तालिब रेजा बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर थाना अंतर्गत ग्राम-महिला शालमढ़ी का रहने वाला बताया जाता है. आरोपी की तलाशी में दोनों के पास से कुल 203 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर वाले दो पैकेट बरामद किये गये. आरोपियों को पास से दो पॉली पैकेट मिले, एक पैकेट में 101 ग्राम और दूसरे में 102 ग्राम ब्राउन शुगर रखा था. नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ अधिकारी ने बतयाा कि ब्राउन शूगर को जब्त करने में कानूनी औपचारिकताओं का कड़ाई से पालन किया गया. आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद, गिरफ्तार व्यक्तियों और जब्त नशीले पदार्थों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), मालदा टाउन को सौंप दिया गया. जीआरपी/मालदा टाउन द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. इस तरह के प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए मालदा डिवीजन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel