हावड़ा. हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने नकली नोटों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 13,000 रुपये के जाली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये दोनों किसी बड़े अंतरराज्यीय नकली नोटों की तस्करी गिरोह से जुड़े हैं. गुप्त सूचना के आधार पर खुफिया विभाग ने जगाछा थाना क्षेत्र के गरफा इलाके में छापेमारी की और जसीमुद्दीन लस्कर (31) उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया. रॉकी के पास से 8,000 रुपये के नकली नोट मिले हैं. पूछताछ में पता चला कि वह नकली नोटों के लेन-देन के लिए ही वहां आया था. रॉकी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने लिलुआ थाना अंतर्गत कोना बस स्टैंड पर छापा मारा. वहां से रमीज राजा लस्कर (30) उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया. विक्की की जेब से 5,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए. दोनों आरोपियों को गुरुवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है