बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और रहड़ा थाने की पुलिस ने हथियार के साथ दो कुख्यात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में घुसे थे. घटना की जानकारी मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और रहड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों को दबोचा. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों के नाम मजनू गाजी और कमाल शेख है. मजनू को न्यूटाउन क्षेत्र से और कमाल को रहड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. मजनू और कमल बांग्लादेश के खुलना जिले के अलग-अलग इलाके के निवासी हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों के पास से एक सिंगल शॉटर और दो राउंड कारतूस बरामद किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है