23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्णश्री : राजस्थान से आये दो व्यवसायियों की नकली सोने के गहने बेचने के आरोप में बंधक बनाकर की पिटाई, एक की मौत, दूसरा जख्मी

नकली सोने के गहने बेचने के आरोप में व्यवसायी को पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आयी है. घटना में एक अन्य युवा व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हुआ है.

संवाददाता, कोलकाता

नकली सोने के गहने बेचने के आरोप में व्यवसायी को पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आयी है. घटना में एक अन्य युवा व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मामला पर्णश्री थाना क्षेत्र का है. हत्या के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पर्णश्री थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या), 109 (हत्या का प्रयास) और 3(5) यानी कई लोगों द्वारा किया जाने वाला अपराध के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपहरण का मामला भी जोड़ा गया है.

क्या है घटना: शनिवार की देर रात पर्णश्री थाना क्षेत्र के धर्मराजतला इलाके में गश्त लगाने के दौरान पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को देखा, जिसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जख्म थे. घायल युवक ने अपना परिचय दीपक सिंह (33), निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में दिया. उसने बताया कि कई लोगों ने मिलकर उसे और उसके एक रिश्तेदार महेंद्र सिंह (55) को पीटा है. युवक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. युवक के बयान के आधार पर उसके साथी की तलाश भी शुरू की गयी. वह शख्स एनजी साहा रोड पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की. घायल युवक की शिकायत पर पर्णश्री थाने में बिजू, चंदन, संदीप समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की. साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ भी की. रविवार को अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर पुलिस ने नामजद तीनों आरोपी बिजू, चंदन, संदीप समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. चंदन की गहने की दुकान है. बताया जा रहा है कि महेंद्र व दीपक पर सोने के नकली गहने बेचने का आरोप लगा था. कुछ लोगों ने उन्हें एक निर्माणाधीन इमारत में बुलाया था. आरोप है कि वहां दोनों की बेरहमी से पिटाई की गयी. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel